मजेदार जोक्स: आज तक मुझसे शादी के सैकड़ो

युवा फिल्म अभिनेता (प्रेमिका से)- आज तक मुझसे शादी के सैकड़ो

निवेदन किए जा चुके है।

प्रेमिका (अभिनेता से)- अच्छा, किस-किस ने निवेदन किया?

अभिनेता (प्रेमिका से) – ‘मेरे मम्मी और डैडी ने।‘ अभिनेता मुस्कराते हुए

बोला।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शराबी (राहुल से ) – शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।

राहुल(शराबी से)- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।

शराबी (राहुल से)- क्यों भाई साहब, क्या पिछले साल बाढ़ से हजारो लोग

मरे नहीं थे?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मियां-बीवी में धन-दौलत की मिल्कियत को लेकर जबरदस्त कहा-सुनी हो

गई। बीवी ने गुस्से से कहा, ‘तुम्हारा इस घर में है क्या, जो कुछ है, सब

मेरे पिता ने दहेज में दिया है।‘

संयोगवश उसी रात घर में चोर घुस गए। बीवी की आंख खुल गई। वह

मियां को जगाने लगी, ‘जल्दी उठो, घर में चोर घुस आए है।‘

मियां ने करवट बदलते हुए कहा, ‘मैं क्यों उठूं, मेरा इस घर में है ही

क्या?‘

रेल के डिब्बे में एक सज्जन ने अपने सामने वाले व्यक्ति को चुपचाप बैठे

देखकर बातचीत करने के इरादे से कहा- भाई साहब आपका रूमाल नीचे

गिर गया है।

इस पर उस व्यक्ति ने कहा- मेरा रूमाल गिर गया है, इससे आपको क्या

मतलब? आपका कोट सिगरेट से जल रहा है, पर मैंने तो कुछ नहीं कहा।😜😂😂😂😛🤣

 

 

मजेदार जोक्स: Exam के 4 दिन पहले सिलेबस देखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *