मजेदार जोक्स: मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में

रूबी (मीना से)- ‘मैंने सुना है कि तुम्हारे पति को नींद में चलने की
बीमारी है।‘
मीना (रूबी से)- ‘हां…… है तो, मगर घबराने की बात नहीं है।‘
रूबी (मीना से)- ‘क्यों?‘
मीना (रूबी से)-‘क्योंकि वे इतने आलसी है कि दो-चार कदम चलकर फिर
लेट जाते है।‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रूबी (सीमा से)- तुम्हारी हैदराबाद यात्रा कैसी रही?
सीमा (रूबी से)- अरे क्या बताऊं। रास्ते में मेरे पति पानी लेने उतरे
और गाड़ी चल दी। वह स्टेशन पर ही रह गये।
रूबी (सीमा से) मैं समझ रही हूं तुम्हारी पीड़ा। इतने लंबे सफर में तुम्हें
प्यासा ही रहना पड़ा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीमा कंपनी के एक एजेंट से एक साहब ने आकर पूछा- यदि मैं अपनी
पत्नी का बीमा कराऊं और कल वह मर जाये तो मुझे क्या मिलेगा?
बीमा एजेंट ने बड़े इत्मीनान से उत्तर दिया- जेल या फांसी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रूबी(पति से)- ‘शादी पर जो तुमने सोने की अंगूठी दी थी, वह आज
कही गिर गई।‘
पति (रूबी से)- ‘आज ही मेरे कोट की जेब से सौ रूपए चोरी हुए, खैर
कोई बात नहीं।‘
रूबी (पति से)- क्यों?
पति (रूबी से)- तुम्हारी अंगूठी मिल गई।
रूबी (खुश होकर)- सच कहां मिली?
पति (रूबी से)- उसी जेब में से, जिसमें से सौ रूपए गायब हुए थे।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *