मजेदार जोक्स: पत्नी के भी अलग चोंचले हैं

पत्नी के भी अलग चोंचले हैं
सीधा बेवकूफ नहीं बोलतीं
कहती हैं ये तो सीधे सादे से हैं
इनको दुनियादारी का कुछ पता नहीं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता :- तुम मेरी बेटी से कब से प्यार करते हो?

गोलू :- पिछले 7 महीनों से

पिता :- मगर मैं कैसे यकीन करूं?

गोलू :- ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
टीचर : गोलू साली आधी घरवाली होती

है इसका मतलब बताओ

गोलू : सर, ये वो स्किम होती है जो

दूल्हे बताई जाती है पर दी नहीं जाती!

मास्टर बेहोश …😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू : यार बड़ी समस्‍या है।
रमेश: क्‍या हुआ?

गोलू : मुझे लगता है कि जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की कोशिश करो तो वह चीज ज्‍यादा ही ऐटिट्यूड दिखाने लगती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू ट्रेन से सफर कर रहा था ,
ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी ,

गोलू ने जल्दी से आवाज देकर Sardar को बुलाया , बोला –

यार इस स्टेशन पे गाड़ी बस थोड़ी देर के लिए ही रूकती है ,
इसीलिए मैं नहीं उतर रहा ,

ये ले 20 रुपये और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से
4 कचौड़ी ले आ और 2 तू खा लेना ,
2 मेरे लिए लेते आना ,

जैसे ही ट्रेन चलने लगी ,

Sardar भागा हुआ आया और बोला –

उसके पास बस 2 ही कचौड़ी थी ,
वो मैंने खा ली ,
ये तो 10 रुपये वापस ,

गोलू बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *