मजेदार जोक्स: अरे सुनो ना

गोलू– अरे सुनो ना

लड़की – हाँ बोलिये

गोलू – मुझसे प्यार करोगी

लड़की – मुझसे प्यार करना आपको महंगा पड़ेगा

गोलू– क्यों ?

लड़की – पहले I Phone 7 दिलाओ फिर प्रपोस करना

गोलू– धत तेरे की
साला तेरे से प्यार करना तो सचमुच बड़ा महंगा है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बापू – तू फेल कैसे हो गया

गोलू – बापू पेपर में सवाल ही
ऐसे ऐसे आये थे जो मुझे पता नहीं थे

बापू – फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?

गोलू– मैंने भी उत्तर ऐसे ऐसे लिखे

जो मास्टर को भी पता नहीं थे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक औरत बड़ी परेशान सी अंदर आयी

औरत – मेरी तबियत बहुत खराब है

डॉक्टर – दवाई लिख देता हूँ
आपको आराम की जरुरत है

औरत – आपने मेरी जीभ तो
देखी ही नहीं

डॉक्टर – उसे भी सख्त आराम की जरुरत है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू रात को गर्लफ्रेंड से मिलने गया

जैसे ही दरवाजा खटखटाया

सपना – कौन है ?

गोलू – मैं हूँ

सपना – मैं कौन ?

गोलू – अरे उल्लू की पट्ठी, तू सपना और कौन😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू पतंग उड़ाते हुए छत से गिर गया
उसके घुटने के जोड़ो में दर्द(Knee Pain) रहने लगा

गोलू– Doctor साहब मैं मरा जा रहा हूँ
डॉक्टर – क्या हुआ ?

गोलू Doctor से – जोड़ों में बहुत दर्द(Knee Pain) रहता है
क्या करूँ ?

Doctor भी सरदार था,

Doctor गोलू को गले लगाकर बोला-
भाई जोड़े तो ऊपर वाला बनाता है,
इसमें हम क्या कर सकते हैं पगले
गोलू बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एग्जाम में टीचर ने सारे छात्रों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *