मजेदार जोक्स: 6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पे

6 सरदार एक ही मोटर साईकिल पे सवार

होकर जा रहे थे,

ट्रैफिक पुलिस वाले ने 👀 देखा,

उसने बाइक रोकने इशारा किया,

गोलू गुस्से में चिल्लाकर बोला –

अबे साले हट सामने से अब तू कहाँ बैठेगा?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू पुलिस में भर्ती हो गया

उसने इंस्पेक्टर को फोन लगाया –

साहब यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी है,

इंस्पेक्टर – क्यों?

गोलू – जी उसका पति पोंछा लगे हुए गीले फर्श पर चलने लगा था

इंस्पेक्टर – तो तुमने उस औरत को गिरफ्तार किया?

गोलू– जी नहीं, अभी फर्श सूखा नहीं है…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?

गोलू ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.

पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?

गोलू: कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था

पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको

गोलू( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया

पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से Note कर रही हूँ घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता

गोलू : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?

पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..???😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू: – कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
गोलू – क्यूं खोलू?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं!!
गोलू: तुम लोग कितने हो…?
पुलिस: – हम 3 हैं…!!
गोलू: – तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: परीक्षा का Result आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *