मजेदार जोक्स: बताओ संसार का सबसे पुराना जीव

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
रोहित- जेबरा
टीचर- कैसे?
रोहित- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जीजा साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा- साली जी आप तो अपनी बहन से भी सुंदर हो
साली- जीजा जी आप बड़े वो हैं
जीजा- अच्छा यह बताओ तुमन इतनी सुंदर कैसे हो, आखिर क्या इस्तेमाल करती हो।
साली- फोटोशॉप
जीजा जी हो गए बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।
रोहित- वो कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और
आज भी बेरोजगार हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था.
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ?
मरीज- पेट में बहुत दर्द है
डॉक्टर. डॉक्टर- शराब पीते हो?
मरीज- हां, पर छोटा पेग ही बनाना.
मरीज की बात सुनकर डॉक्टर हैरान रह गया😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बेरोजगार युवक नौकरी के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *