मजेदार जोक्स: तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा

रोहित (पत्नी से): तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है।

पत्नी: वह क्या?

रोहित: मुझे मेरे पापों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

रोहित की बात सुनकर पत्नी बेहोश हो गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मीना और टीना दो सहेलियां अरसे बाद मिलीं.
मीना ने पूछा – जब तेरा तलाक़ हुआ तब
तो तेरे एक ही बच्चा था …
अब तीन कैसे ?
टीना ने शर्माते हुए बताया – दरअसल वो कभी कभी
माफ़ी मांगने आ जाया करते थे …😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की रिंकू से- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं आप।
रिंकू- ये कमीना टाइगर ही है, प्यार व्यार के चक्कर में पड़ गया तो शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की के पिता- क्या करते हो बेटा?
रिंकू- I am the Director of Goat Research And Development Institute.
लड़की के पिता- बहुत बड़े अफसर लगते हो बिटवा तनिक हिंदी में बताओ ना
रिंकू- हम बकरियां चरावत हैं।
लड़की के पिता के उड़ गए होश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक आदमी – तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है?
रिंकू – जी, बहुत दूर का रिश्ता है।
आदमी – फिर भी क्या रिश्ता है?
रिंकू – जी, वह मेरा सगा भाई है।
आदमी – तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो?
रिंकू – क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: कल तुम मायके गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *