मजेदार जोक्स: तुम पंछी के बारे में सब

टीचर (रोहन से): तुम पंछी के बारे में सब जानते हो?
रोहन: हां..
टीचर: अच्छा ये बताओ कौन सा पंछी उड़ नहीं सकता?
रोहन: मरा हुआ पंछी.!!
दे थप्पड़….. दे थप्पड़….!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया…
ऑपरेटर: आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड: मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है…
ऑपरेटर: और इसके लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड: नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की फलवाले से संतरे ख़रीदने जाती हैं.
लड़की – भैया, संतरे कैसे दे रहे हो?
फल वाला – 100 रूपये में 10 संतरे मिलेंगे.
लड़की – भैया, कुछ कम करो ना प्लीज.
फल वाला – ठीक हैं, 80 रूपये में 8 संतरे ले लो.
लड़की – थैंक यू सो मच भैया, ये हुई न बात, अब दे दो.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन – सुनो जरा!
लड़की – चुप रहो, खाते टाइम बात नही करते.
लड़की – अब बोलो.
रोहन – तेरी प्लेट में कॉकरोअच था,
लो और बनो मैडम😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सास (गुस्से में): मैंने कितनी बार कहा है बहू
कि बिन्दी लगा के बाहर जाया करो
बहू: पर जींस-टॉप में बिन्दी कौन लगाता है मां जी?
सास भी बड़ी तेज थी तुरंत नहले पे दहला मारकर बोली –
मैंने कब कहा कि जींस पर लगा माथे पे लगा ले बेटी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया
लड़की का पिता : मैं नहीं चाहता
कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुजारे
रोहन : बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरे पिताजी जब गाते थे तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *