मजेदार जोक्स: एक जानी-मानी महिलावक्ता

एक जानी-मानी महिलावक्ता महिला उत्थान के संबंध में भाषण दे रही थीं।

वो जोश में कहने लगीं- मैं पूछती हूं, यदि स्त्री न होती तो ये पुरूष कहां होते?

पीछे से आवाज आई – स्वर्ग में।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक साहब ने अपने दोस्त से कहा – क्यों भई, तुम्हारे घर में तो नौकरानी थी। पहले
वही कपड़े धोती थी, आज तुम कैसे खुद कपड़े धो रहे हो?
मैंने उससे शादी कर ली है। दोस्त ने जवाब दिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बच्चों के स्कूल के पास तो बोर्ड लगा हुआ है – कृपया गाड़ी धीरे चलाइए। स्कूल
है।
पर महिला कॉलेज के सामने कोई बोर्ड नहीं है।
हमारे अधिकारी समझदार हैं।
उन्हें पता ही है कि इस इलाके में गाड़ी अपने आप ही धीमी गति से चलने लगती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल जाने के लिए निकलती है… एक
आवारा लड़का आकर पूछता है-‘ एक्सक्यूज मी! आप स्कूल जा रही
हैं…???
लड़की बोली- नहीं भैया, भाभीजी अर्थात् आपकी बीबी से मिलने जा रही
हूं……..।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की(अपनी मां से) – मम्मी…बहुत सारे लोग अपनी कार के पीछे
लाल रंग से अंग्रेजी का ‘एल शब्द क्यों चिपका देते हैं।
मां ने जवाब दिया- बेटा, क्योंकि वो कार चलाना सीख रहे होते हैं।

लड़की तुरंत जाकर अपने छोटे भाई की पीठ पर लाल रंग से ‘एल लिखकर
चिपका देती है। क्योंकि उसका भाई भी चलना सीख रहा था।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटी मधुमक्खी तुम्हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *