मजेदार जोक्स: भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के

रोहन: भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका: हम दोनों को मिलाने के लिए
रोहन: वह कैसे?
प्रेमिका: मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर ने कहा – भाई ये क्या है ?
पागल ने कहा – ये आपको ही दिखाने लाया हूं। ये 500 पन्नों की किताब मैंने लिखी है।
डॉक्टर –500 पन्नों में तुमने लिखा क्या है ???
पागल –पहले पन्ने में लिखा है एक राजा घोडे पर चढ़ कर जंगल की ओर चला और अंतिम पन्ने पर लिखा कि वह जंगल पहुंच गया !!!!
डॉक्टर –अच्छा! बीच के पन्नों पर क्या लिखा???
.
पागल- तबडक तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
तबडक
डॉक्टर –लेकिन तुम्हारी ये किताब पढ़ेगा कौन?
पागल- Whatsapp पर डाल दूंगा, वहां पागलों की कमी थोड़े ही है
एक तो अभी भी पढ कर हंस रहा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

विवाहित पुरुष की सबसे छोटी परिभाषा
एक था टाइगर
और
अविवाहित पुरुष की सबसे छोटी परिभाषा

टाइगर अभी जिन्दा है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

 

शादी की चौथी साल गिरह पर पति-आज कुछ नया करते हैं…

पत्नी-आज कोई फिल्म देखें क्या ?

पति-कौन सी ?

पत्नी-कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग…

पति-ठीक है, अलमारी से शादी वाली वीडियो निकाल लो….

दिनभर मौन व्रत चला…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटी मधुमक्खी तुम्हे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *