मजेदार जोक्स: रानी तीन बच्चों के साथ

रानी तीन बच्चों के साथ एक बस में यात्रा कर रही थी…

कंडक्टर- मैडम इन बच्चों का टिकिट लगेगा,

उम्र बताओ?

रानी- पहले वाले की 2 साल,

दूसरे वाले की ढाई साल,

औरे तीसरे कि तीन साल…..

कंडक्टर- मैडम टिकट चाहे मत लो पर,

गैप तो 9 महीने का रखो…

रानी- करमफुटेबीच वाला जेठानी का है…..

तू टिकिट काट….. ज्ञान मत बांट…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सास- मुझे पूरा भरोसा है… तुम किचन संभाल लोगी…

बहू किचन में गई और

कुछ टूटने की जोरदार आवाज आई….

सास- क्या तोड़ दिया?

बहू- आपका भरोसा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- बीरबल कौन था?

राहुल- पता नहीं सर…

टीचर- पढ़ाई पर ध्यान दो तो पता चले….

राहुल- सर….. प्रमोद, विक्की, गौरव कौन हैं?

टीचर- मुझे क्या पता?

राहुल- बेटी पर ध्यान दो तो पता चले…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल- मम्मी…मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है…
मम्मी- क्यों?
राहुल- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
राहुल- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी – तुम गाड़ी में पेट्रोल भरवाते समय मुझे बाहर क्यों उतार देते हो…
पेट्रोल पंप के अंदर क्यों नही लेकर जाते?
राहुल– क्योंकि पेट्रोल पंप के अंदर आग लगाने वाली और विस्फोटक चीजें ले जाने की सख्त मनाही है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल– जज साहब मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए।
जज– पर क्यों ?
राहुल– जज साहब, जब से मेरी बीवी आई है तब से मुझे कुछ भी बात नही करती है ।
जज – एक बार फिर सोच ले, ऐसी बीवी सिर्फ किस्मत वालों को ही नसीब होती है!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दो मित्र कहीं जा रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *