मजेदार जोक्स: 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो

टीचर- 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
रोहन- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है..?
रोहन- सर, व्हाट्स एप पर
टीचर- शाबाश, लो 10 में 10 नंबर😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भगवान- स्वर्ग में स्वागत है आशा है आपने अच्छा जीवन बसर किया होगा !
रोहन- वो तो सब ठीक है जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं.. वाली टीम कौन हैंडल करता है उससे बात करनी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन- यार पप्पू तुमको सतयुग और कलयुग का सबसे बड़ा अंतर पता है क्या?
पप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो
रोहन- सतयुग में गुस्सा होने पर लोग श्रॉप देते थे और कलयुग में गुस्सा होने पर ब्लॉक कर देते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन: चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो..?
भाभी जी: नहीं… तुम ही बताओ..!!
रोहन: दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन: अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।

टोनू: मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?

रोहन: नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहन- यार बता, I am going का मतलब क्या होता है?
टिल्लू- मैं जा रहा हूं.
रोहन- ऐसे कैसे जाओगे, मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं यार!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बेटा क्या कर रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *