टीचर- बच्चों बताओ अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
रोहित- चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए क्योंकि आप रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
रोहित की बात सुनकर टीचर ने उसे क्लास का हैड बना दिया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?चिंटू- जेबराटीचर- वो कैसे?
रोहित- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर.
रोहित की बात सुनकर मास्टर जी सोच में पड़ गए कि इसे होशियार कहूं या बेवकूफ😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पति और पत्नी का ज़ोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
पत्नी हंसके:
अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर :- सत्य और भ्रम में क्या
फर्क है?
रोहित:- मैडम, आप पढ़ा रही हैं ये सत्य है
और हम पढ़ रहे हैं ये आपका
भ्रम है !
रोहित की भरी क्लास में पिटाई हो गई।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
रोहित – शहद !
टीचर- पतली बकरी?
रोहित – दूध !
टीचर- और मोटी भैंस ?
रोहित – होमवर्क !
दे…थप्पड़ पे थप्पड़..😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
चार चींटियां रास्ते में बैठकर बातें कर रही थीं,
तभी वहां से एक हाथी गुजरने लगा।
उसे देख कर एक चींटी बोली: ओ हाथी मुझसे कुश्ती लड़ेगा?
इस पर बाकी चींटियां बोलीं: रहने दे बहन, बेचारा अकेला है…!😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
रोहित: कहां जा रही हो ?
लड़की: आत्महत्या करने.
रोहित : तो इतना मेकअप क्यों किया हुआ है?
लड़की : अबे गधे ! कल न्यूज पेपर में फोटो आएगी ना
लड़की बात सुनकर रोहित हैरान रह गया।😜😂😂😂😛🤣