मजेदार जोक्स: सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
रोहन- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
रोहन- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्तमीज़
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?
जीजा- मैं तो पायलट हूं।
साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?
जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।
जीजा जी की इस बात को सुनकर साली साहिबा अभी तक बेहोश है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
रोहन- जी, मंदिर चला जाता हूं…
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
रोहन- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं…
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है
रोहन बात सुनकर डॉक्टर कोमा में चला गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड- बताओ पजामा और प्लाजो 2 भाई हैं और दोनों में क्या अंतर है?
रोहन- एक सरकारी स्कूल में पढ़ा है और दूसरा कॉन्वेन्ट में…
रोहन का जवाब सुनकर गर्लफ्रेंड के होश उड़ गए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बस इरादे बुलंद होने चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *