मजेदार जोक्स: मैं हर रात सपना देखता हूं कि

आदी- डॉक्टर साहब, मैं हर रात सपना देखता हूं कि चूहे फुटबॉल खेल रहे हैं।
डॉक्टर- यह कैप्सूल खा लो, ठीक हो जाओगे।
आदी- मैं इसे कल खा सकता हूं दरअसल, आज फाइनल मैच है।
आदी की बात सुनकर डॉक्टर बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.

पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.

दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा , जरा अपनी झाड़ू दे दो…

मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आदी- अच्छा बताओ राइस से बर्फ कैसे बनाते हैं?
अप्पू- मुझे नहीं पता तू ही बता दे
आदी- Rice में से R हटा दो ice बन जाएगा.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने
अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है, बाजार से लेते आना
ससुर जी अभी तक बेहोश पड़े हुए हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाप ने देखा कि बेटा जीन्स का बटन टांक रहा था….
बाप- बेटा, हमने तुम्हारा विवाह कराया, बहू घर आयी,
फिर भी तुम अपनी जीन्स पर खुद ही बटन टांक रहे हो?
बेटा- पिताजी, आप गलत सोच रहे हैं, यह जीन्स उसी की है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: साली और घरवाली में क्या अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *