मजेदार जोक्स: आदी ने पत्नी को मैसेज भेजा

आदी ने पत्नी को मैसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं।
तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू..’
पत्नी ने रिप्लाय किया-
मार लिया चौथा पैग? आ जाओ घर कुछ नहीं कहूंगी।
आदी : बाहर खड़ा हूं, गेट खोल दे…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बाप : बेटा तेरी कोई Girlfriend है ?
आदी: नहीं…
बाप : बेटा आज कल तो सबकी होती है…
तेरी क्यों नहीं है… कोई अच्छी गर्लफ्रेन्ड बनाओ…
आदी (शरमा के): वैसे 1 गर्लफ्रेन्ड है…
.
.
.
बाप : नालायक ! तभी तू फेल होता रहता है…
फिर क्या दे चप्पल… चप्पल…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी- रिक्शावाले भैया, स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे?
रिक्शावाला- मैडम सिर्फ बीस रुपये…!
पिंकी (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये…?
रिक्शावाला- हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से…!
पिंकी (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन…!
रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

देहाती आदी को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली…
वहां क्यों बैठे हो?
आदी-सेब खाने
महिला- पर यह तो आम का पेड़ है!
आदी- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आया हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिश्तेदार: बेटा आगे क्या करोगे, लाइफ में क्या प्लान है?
पप्पू: कुछ भी करुंगा लेकिन किसी के घर जाकर उनके बच्चों से ऐसे सवाल नहीं करुंगा..!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यह बीवियां भी बहुत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *