अमेजन ने की 17 अप्रैल तक ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज की घोषणा

ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, फैशन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, होम एंड किचन, लार्ज एप्लाएंसेस, टीवी, और अन्य श्रेणियों में उत्पादों की खरीदारी करने के लिए ‘ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज’ की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये सेल 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेगी। ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक सभी श्रेणियों में वीगार्ड, बोट, सैमसंग, वनप्लस, लाइजॉल, एलजी एप्लाएंसेस, झावेरी पर्ल्स और अन्य जैसे ब्रांड्स की ओर से पेश किए जाने वाले ऑफर्स के साथ बड़ी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा, वे एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत के इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।

एलजी 0.8 टन 3 स्टार एआई डुअल इनवर्टर स्पलिट एसी लगभग 29,999 रुपए में उपलब्ध है। वोल्टास 1.4 टन 3 स्टार इनवर्टर स्पलिट एसी लगभग 30,990 रुपए में उपलब्ध है। एलजी 242 लीटर 3 स्टार स्मार्ट इनवर्टर फ्रॉस्ट-फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर लगभग 25,990 रुपए में उपलब्ध है। सिम्फनी आइस क्यूब 27 पर्सनल एयर कूलर लगभग 6,290 रुपए में उपलब्ध है।

ग्राहक अंग्रेजी के अलावा मराठी, हिन्दी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम सहित 8 क्षेत्रीय भाषाओं में खरीदारी कर सकते हैं।

– एजेंसी/वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *