मजेदार जोक्स: बेटा क्या कर रहे हो

मां- बेटा क्या कर रहे हो
पिंटू- पढ़ रहा हूं मां..
मां- शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो?

पिंटू- आपकी होने वाली बहू के SMS
फिर क्या था मां ने बेटे की कंबल कुटाई कर दी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

 

एक बार एक चींटी हाथी की पीठ पर बैठ कर कही जा रही थी.

रास्ते में एक कच्चा पुल आ गया तो

चींटी ने पूछा- भाई , ये पुल पार कर लेगा या मैं उतर जाऊं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक हाथी ने चींटी को प्रपोज किया.

चींटी ने उसे लताड़ते हुए कहा- तुम्हें कितनी बार बोला है कि मेरे घर वाले ‘इंटर साइज’ शादी के लिए नहीं मानेंगे.

मुझे भूल जाओ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक दिन हाथी की बाइक खराब हो गई.

एक चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी.

रास्ते में चींटी हाथी से बोली- ओए!

थोड़ा झुक कर बैठ. पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक चींटी दर्जी के पास जा रही थी.

रास्ते में एक हाथी मिल गया.

हाथी- कहां जा रही हो?

चींटी – अपने लिए सूट सिलवाने जा रही हूं, क्यों क्या हुआ?

हाथी- बचे हुए कपड़े से मेरे लिए एक पजामा सिलवा लेना.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

हाथी और चींटी की शादी हो गई.

एक दिन चींटी ने हाथी के कान में कुछ कह दिया, जिसे सुनने के बाद हाथी बेहोश हो गया.

बताओ क्या?

चींटी ने हाथी से कहा था कि मैं आपके बच्चे की मां बनने वाली हूं.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शाम की शानदार पार्टी से पहले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *