मजेदार जोक्स: रानी ने बस स्टॉप पर खड़ी

रानी ने बस स्टॉप पर खड़ी दूसरी औरत से कहा –

‘आपने गले में जो ताबीज पहन रखा है, इसमें कोई जंतर-मंतर है?

दूसरी ने कहा – ‘नहीं, इसमें मेरे पति के बाल हैं।

पहली ने पूछा – ओह! क्या वे अब नहीं रहे है?

दूसरी ने बताया – ‘वे तो हैं, उनके बाल अब नहीं रहे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक दोस्त ने अपने नए-नए लेखक मित्र से पूछा –

‘यार, सुना है तुमने नया नॉविल छपवाया है?

लेखक बोला – ‘हाँ मित्र, ठीक सुना तुमने ।

दोस्त ने पूछा – कुछ बिका भी?

लेखक बोला – हाँ! मेरी साइकिल, ऍंगूठी और बीवी की चूडियाँ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू – अरे तुम्हारी मेज पर ये तीन-तीन चश्मे कैसे?

घन्नू – एक दूर का चश्मा, दूसरा पास का चश्मा,
और तीसरा? दोनों चश्मों को ढूँढने वाला चश्मा ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू की अर्थी को शववाहिनी मोटर में रखकर ले जाया जा रहा था, किंतु गाड़ी बंद थी और उसे
धक्का लगाकर ले जाया जा रहा था।
एक राहगीर ने पूछा- ‘क्या गाड़ी खराब है?
जवाब मिला- ‘नहीं! मृतक की आखिरी इच्छा थी हर हाल में पेट्रोल की बचत ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कवि सम्मेलन के मंच से उतर रहेकवि से श्रोता ने कहा – मैं जब भी आकी कविताएँ
सुनता हूँ, बहुत ही आश्चर्य करता हूँ।
कवि ने गद्गद् होकर कहा – आपका मतलब है, मैं इन्हें कैसे लिखता हूँ।
श्रोता – जी नहीं, मेरा मतलब है, आप इन्हें क्यों लिखते हैं?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा… स्वर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *