मजेदार जोक्स: पिंकू की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली

पिंकू की कब्र पर पत्नी रोते हुए बोली :
बेटा “लेपटॉप”
माँग रहा है मैं क्या करूं ??
बेटी “मोबाइल”
की फरमाइश कर रही है
कहाँ से लाऊँ ??
खुद मेरे पास कपड़े नहीं है।
क्या करूं ??
कब्र से घुटी घुटी सी आवाज़ आई :
मर गया हूँ
“दुबई” नहीं गया हूँ।।।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति और पत्नी का जोरदार
झगड़ा होता है,
..
पिंकू गुस्से से – तेरे
जैसी 50 मिलेंगी…!!

पत्नी हंसके – अभी भी मेरी
जैसी ही चाहिए….!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी पिंकू से: उठो जी , नास्ता
बनाने जाओ।
पिंकू उठा और सीधा बाहर जाने
लगा।
पत्नी : कहाँ जा रहे हो ?
पिंकू : वकील के पास तुमसे
तलाक लेने|
थोड़ी देर बाद पति वापस घर
आया और सब्जी काटने लगा.
पत्नी : क्या हुआ ?
पिंकू : कुछ नही वकील साहब
बरतन साफ कर रहें थें!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू महाशय सुबह-सुबह फेसबुक
खोल कर बैठ गए, उनकी एक महिला
मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड
करके लिखा – आओ, सब नाश्ता
करें।
पिंकू ने खुश होकर कॉमेंट किया –
बहुत बढ़िया नाश्ता था। मजा आ गया
यह कॉमेंट उनकी पत्नी ने देख लिया ..
फिर क्या, पति महाशय को नाश्ता
नहीं दिया।और चार घंटे बाद पत्नी ने
पिंकू से पूछा – खाना बनाऊँ, या
आप लंच भी फेसबुक पर ही करेंगे ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दो सहेलियाँ सिनेमा देख रही थीं। अचानक एक फुसफुसा कर बोली – ‘ऐ!

देख ना, मेरे पास बैठा लड़का ‘आत्ममंथन कर रहा है।

दूसरी बोली – ‘तो करने दे ! तुझे उससे क्या?

पहली ने बताया – ‘पर वो नालायक मेरा हाथ इस्तेमाल कर रहा है 😜😂😂😂😛🤣

 

 

मजेदार जोक्स: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *