मजेदार जोक्स: चलो ना आज कहीं घूमने चलते हैं

रानी – चलो ना आज कहीं
घूमने चलते हैं….
और हां ड्राइविंग मै करूंगी!!
.
Husband – Waw..!! मतलब जाएंगे कार में…
और आएंगे कल के अखबार में…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी :- शादी से पहले तो बड़े
लव यू लव यू बोलते थे अब
क्या हुआ.?
पति :- चुनाव खत्म प्रचार खत्म😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानी की अति सुन्दर सहेली घर आई थी।
पति भी वहीं बैठा उसे देखता रहा।
कुछ देर बाद प्रेशर कुकर की 12
सीटियां बज चुकने पर –
पति ने पत्नी से कहा, “किचन मे
देखो, दाल जल जाएगी।”
रानी ने कहा, “जल जाने दो;
पर तुम्हारी दाल नहीं गलने दूंगी।”😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति :’ दुबई जा रहा हूँ।
रानी :’ मैं भी आती हूं. मुझे ज्वूलरी लेनी है।
पति :’सिंगापुर जा रहा हूँ।
रानी :’ मैं भी आती हूं. मुझे कोस्मेटिक्स
लेनी है।
पति :’ लंदन जा रहा हूँ।
रानी : ‘ मैं भी आती हूं. मुझे परफ़्यूम लेनी है।
पति (चिढ़कर):’नर्क जा रहा हूँ।
रानी :’ भगवान का दिया सब कुछ है
बस अपना ख़्याल रखना।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक अमेरिकी फौजी छुट्टी पर घर आया तो अपनी पत्नी जूली को बाँहों में

भरकर बोला – ‘मेरी परी ! मेरी र!!

मामूली शक्ल-सूरतवाली जूली ने कहा – मैं समझ गई ! आप ये खिताब

मुझे इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि मैं ब्यूटी पार्लर में पाँच घंटे गुजार कर आ

रही हूँ।

फौजी बोला – नहीं प्रिये, इसकी वजह यह है कि मैं घर से दूर वियतनाम

में पाँच बरस गुजार कर आ रहा हूँ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी की पत्नी मर गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *