मजेदार जोक्स: कल क्यों नहीं आया

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मोनू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मोनू- वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ था।
टीचर- इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
मोनू- आपकी बेटी !!
(टीचर बेहोश)😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: तुमने कभी कोई
नेक काम किया है?
.
मोनू-हाँ सर..
एक बुजुर्ग धीरे धीरे
अपने घर जा रहे थे..
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया
जल्दी पहुँच गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापक – मोनू तुम कल स्कूल
क्यों नहीं आए ?
मोनू– सर , कल मैं सपने में
अमरीका चला गया था |
अध्यापक – ठीक है ! पिन्टू तुम
क्यों नहीं आए?
मोनू – सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट
छोड़ने गया था |😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पचहत्तर साल के जग्गूजी होटल के अपने कमरे में बैठे अखबार पढ़ रहे

थे। दस्तक होने पर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो एक अनुपम सुंदरी को

खड़े पाया ।

वह उन्हें देखकर हडबड़ाई – ‘सॉरी ! मैं गलत कमरे में आ गई ।

वृध्द जग्गूजी बोले – आई तो तुम ठीक कमरे में हो, लेकिन पैंतीस साल

लेट आई हो !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैडम जूली को खबर लग चुकी थी कि किसी लफंगे ने उसकी बेटी डॉली के साथ

अनुचित हरकत की है। घर लौटने पर डॉली ने चुंबन की सात स्वीकार भी कर ली।

जूली ने पूछा – कहाँ लिया उसने चुंबन?

डॉली बोली – मेरे होंठों पर ।

जूली भडकी – अरी कम्बख्त ! मेरा मतलब है, उस वक्त तू कहाँ थी?

डॉली ने बताया – उसकी बाँहों में ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक प्रख्यात राजनीतिज्ञ का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *