मजेदार जोक्स: आदरणीय मैडम जी आप

टीचर: मैं सुंदर थी, सुंदर हूं, सुंदर रहूंगी। इसी तरह तीनों काल का उदाहरण दो।
हरयाणवी मोनू: तन्नै वहम था, तन्नै वहम है, तन्नै वहम रवैगा।
टीचर: नालायक, तमीज से बताओ।
मोनू: आदरणीय मैडम जी आप भूंडी थी, भूंडी हैं, भूंडी रहेंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोनू घर से मार खा कर स्कूल जा रहा था
.
रास्ते मे किसी ने पूछा- बेटा पढ़ते
हो,l ??
-‘-
-‘-
मोनू- नहीं !! स्कूल ड्रेस पहन के तेरे
बाप की बारात मे जा रहा हूँ.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर क्लास में- दिल्ली में कुतुब मीनार है..
मोनू क्लास में सो रहा था..
.
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
.
मोनू- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैडम class का group photo बच्चों को दिखाकर बोली- जब तुम
बड़े हो जाओगे तो इस photo को देखकर कहोगे.,
.
ये रहा raju जो अमेरिका चला गया.,
ये रहा ravi जो London चला गया.,
और ये रहा रलदू जो यहीं का यही रह गया..
.
ये बात सुनकर रलदू बोला – और ये रही हमारी मैडम जिनका देहांत हो गया..
ठोको ताली😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *