मजेदार जोक्स: आपके तीन दांत कैसे टूट गए

डॉक्टर – आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
राजू – पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर – तो खाने से इनकार कर देते !
राजू – जी, वही तो किया था … !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू : मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.
राजू : जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था – जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
राजू : शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
राजू : मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

UP में एंटी रोमियो की
सफलता के बाद
दिल्ली में भी केजरीवाल लाएंगे गजब का फार्मूला
.
एक दिन लड़के बाहर निकलेंगे
.
दूसरे दिन लडकिया.
.
झंझट ही ख़तम😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आखिर क्या ढूंढ रहे हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *