मजेदार जोक्स: हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण

हरियाणे की लुगाइयों न अंग्रेज्जी सिखाण
खात्तर टीचर आईं।
इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना
आसान नहीं था इसलिए नया तरीका निकाला
गया।

A फॉर अमर की बहू,
B फॉर बबलू की बहू,
C फॉर चंदर की बहू,
…..
अच्छी तरै रटवाया, अर फेर टेस्ट लिया।
…..
ताई कन्फ्यूज़ हो गयी।
W देख के कहणं लागी, दिक्खे तो यो मदन की
बहू सै, पर टांगां न उप्पर क्यूँ करके पड़ी सै।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहित : सब्जी मे नमक क्यो नही है?
पत्नी : वो सब्जी थोड़ी जल गयी थी न।
मोहित: तो नमक क्यो नही डाला?
पत्नी : हम लोग जले पर
नमक नही छिड़कते।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नीः डार्लिंग, सुनते हो…
मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका
एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता
है।
मोहित : उस्मान भाई होगा…..!!
पत्नी : आपने कैसे पहचाना ?
मोहित : वो साला……..
कबाड़ का व्यापारी है!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नाई ने एक ग्राहक से पूछा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *