मजेदार जोक्स: आपके पास इतनी बड़ी कार है

रोहित :आपके पास इतनी बड़ी कार है

लड़की : हाँ हम अमीर हैं ना

रोहित : अरे इतना महंगा मोबाइल भी है

लड़की : हाँ हम अमीर हैं ना

रोहित : इतना महंगा सोने का हार भी है

लड़की : हाँ हम अमीर हैं ना

रोहित : चलो हमारे साथ गाड़ी में बैठो

लड़की : क्यों

रोहित : हम चोर हैं ना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लड़की शॉपिंग करने गयी

लड़की: भैया अच्छा सा हार दिखाना

दुकानदार : ये लीजिये एकदम नया ब्रांड है

लड़की : नहीं कोई अंगूठी दिखाओ

दुकानदार : मैडम आप एक हफ्ते से रोज ऐसे ही सब कुछ देख कर चली जाती हो कुछ लेती क्यों नहीं ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की: भैया मैं तो रोज कुछ ना कुछ लेके जाती आप ध्यान ही नहीं देते हैं

रोहित : हर सन्डे के दिन आपके चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है

लड़की : अरे मैं हर सन्डे होली खेलती हूँ रोहित : क्यों ?

लड़की : अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि सन्डे मतलब Holiday😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़के वाले लड़की देखने आये

लड़के वाले : आपकी लड़की का क्या नाम है

लड़की वाले : हमारी प्यारी, सबकी प्यारी, रामप्यारी

लड़की वाले : आपके लड़के का क्या नाम है

लड़के वाले : हमारा गू, सबका गू, जग्गू😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रिंकू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *