मजेदार जोक्स: लड़के तो नालायक होते हैं

रीता : लड़के तो नालायक होते हैं, हम लड़कियां पढ़ाकू होती हैं

लड़का : लड़के भी किसी से कम नहीं होते

रीता : लड़कियां आगे हैं

लड़का : अच्छा एक सवाल का जवाब बता

रीता : हाँ पूछो

लड़का : ऐसी क्या चीज़ है, जो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती है

रीता: पता नहीं

लड़का : गरम मसाला…..देखा हम किसी से कम नहीं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रीता : इतने साल हो गये शादी को आज तक कुछ नहीं दिया

पति : दिल तो दिया है और क्या चाहिये

रीता : नहीं जानू, कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना

पति : चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा, खूब मजे से सोना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रीता बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

रीता: मैं कैसी दिख रही हूँ ?

बॉस : क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

रीता: ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का बिल भर आओ😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रीता घर पे टीवी देख रही थी

पति : क्या देख रही हो ?

रीता : कुकिंग शो

पति : दिन भर कुकिंग शो देखती हो,

खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी

रीता :तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो

मैंने कुछ कहा 🙂 🙂

पति शांत😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सुनो मुझे सपने में अलादीन का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *