मजेदार जोक्स: बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को

बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को विनम्र निवेदन:

Parle G वालों से निवेदन है कि बिस्किट के घोल में थोडा सा अंबुजा सीमेंट भी मिला कर दें।

चाय में डुबोते ही ग़श खा कर उसी कप में आत्महत्या कर लेता है।

रस्क डुबो के खाने वालो से निवेदन है कि

चाय पीते समय बंगाली भाषा का प्रयोग करें, अमी चाय खाबो।

एक रस्क चाय में डुबोते ही आधा कप खाली हो जाता हैऔर…

2 रस्क में आप चाय खा जाते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू- डॉक्टर ने कहा था कि वो दो सप्ताह में मुझे पैरों पर खड़ा कर देगा।

दोस्त- अच्छा, क्या वह ऐसा कर पाया???

रानू- हां, उसका बिल चुकाने के लिए

मुझे अपनी कार जो बेचनी पड़ी !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रानू, डॉक्टर से-जब मैं सोता हूं तो

सपने में बंदर फुटबॉल खेलते हैं।

डॉक्टर-कोई दिक्कत नहीं है,

ये गोली रात को सोने से पहले खा लेना। जल्दी ठीक हो जाआगे।

रानू- डॉक्टर इसे मैं कल से खाऊंगा, आज तो फाइनल है !!!

रानू जंगल में जा रहा था तभी

एक सांप ने पैर पे काट लिया

रानू(टांग आगे करके ) -ले काट ले जितना काटना है

सांप ने फिर तीन चार बार काटा

सांप (थककर)-अबे तू इंसान है या भूत…

रानू -हूँ तो मैं इंसान ही,लेकिन बेटा मेरा ये वाला पैर नकली है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: परीक्षा हॉल में रिंकू चुपचाप बैठा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *