मजेदार जोक्स: मंदिर में पूजा करते समय

मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली…

भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?

भगवान बोले-करोड़ों साल के बराबर

फिर महिला बोली-और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?

भगवान बोले-रत्ती बराबर

लालच से महिला बोली-एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए

भगवान बोले-एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुन्दर रिया पढाई में कमजोर थी।

हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी।

टीचर-तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?

रिया -आई नहीं थी ना उस दिन।

टीचर-क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी ?

रिया -नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था, बकरा मैं-मैं चिल्ला रहा था।

तभी एक बच्चे ने पूछा- आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है ?

कसाई- मैं इसे काटने ले जा रहा हूं, इसलिए।

बच्चा- मैने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जलन की शिकायत लेकर खूबसूरत रिया देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली…

रिया – मेरे चेहरे में जलन हो रही है।

डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।

रिया – एक्स रे में क्या होता है?

डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है…

रिया – 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं।

डॉक्टर बेहोश!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रिंकू दारू पीकर रात को घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *