मजेदार जोक्स: यार कल मेरी बीवी कुंए में

रिंकू: यार कल मेरी बीवी कुंए में गिर गई।

बंटू: ओह तो अब क्या हाल हैं, ज्यादा चोट तो नहीं लगी?

रिंकू: पता नहीं यार, कल से कुएं से आवाज नहीं आ रही है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू एक बार आम खरीदने गया…

रिंकू (फल वाले से): एक किलो आम कितने का है भाई?

दुकानदार: 50 रूपये का है।

रिंकू 20 रूपए दे दो…

दुकानदार: 20 रूपए में तो सिर्फ गुठली मिलती है।

रिंकू: ये पकड़ो 30 रूपए और आम दे दो, गुठली तुम रख लो!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: अजी सुनते हो, दो किलो मटर ले लूं?

रिंकू: हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो।

पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू (मरते समय अपनी बीवी से): अलमारी से तुम्हारे सोने के गहने मैंने ही चुराए थे।

बीवी रोते हुए: कोई बात नहीं जी।

रिंकू: तुम्हारे भाई ने तुम्हें जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे।

पत्नी: कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया।

रिंकू: तुम्हारी कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दी थीं।

पत्नी: कोई बात नहीं जी, आपको ज़हर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक शराबी छत से नीचे गिर गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *