मजेदार जोक्स: रिंकू यमुना नदी कहां बहती है

टीचर: रिंकू यमुना नदी कहां बहती है?

रिंकू : सर, जमीन पर!

टीचर: नक्शे में बताओ कहां बहती है?

रिंकू : नक्शे में कैसे बह सकती है सर, नक्शा गल नहीं जाएगा!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू अपने पड़ोसी दोस्त टीलू से बोला, Xldquo;अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी बुक फाड़ दी।

रिंकू : मैं उसे अभी सजा देता हूं।

टीलू: रहने दे भाई, मैं सजा दे चुका हूं।

रिंकू : हैरानी से, ‘क्या दी?’

टीलू: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू : यार तेरा बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?

बंता: अबे मत पूछ! घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास!

रिंकू : क्या बात कर रहा है, सच में…??

बंता: और नहीं तो क्या…!

रिंकू : फिर क्या बोली..?

बंता: बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, मैं पक्का अब नही मारुंगी!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भिखारी (रिंकू से) : इस गरीब को कुछ दे दो बाबा?

रिंकू: कल आना अभी पैसे नहीं हैं।

भिखारी: भाई हमारे धंधे मे उधार नहीं चलता है!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राघव बाबाजी का सत्संग सुनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *