मजेदार जोक्स: जल्दी खिड़की से कूदो पापा

प्रेमिका (रिंकू से): अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।

रिंकू: अरे 13वीं मंजिल है ये…!!

प्रेमिका: अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर रिंकू से: बताओ ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?

रिंकू: सर अगर बेहोश नहीं करेंगे, तो मरीज़ भी ऑपरेशन करना सीख जाएया, फिर डॉक्टरों को कौन पूछेगा?

जवाब सुनकर टीचर बेहोश…!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू: पापा मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है।

पिता: कर ले बेटा…फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू: तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?

टप्पू: भाई तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।

रिंकू: चांदी की थी क्या?

टप्पू: नहीं साइकिल की थी।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नेपाली रेनू लिपस्टिक लगा के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *