मजेदार जोक्स: टिंकू और बंता की लड़ाई हो रही थी

टिंकू और बंता की लड़ाई हो रही थी।

टिंकू (गुस्से में): मैं तेरे कपड़े फाड़ कर तुझे घर के बाहर भेज दूंगा।

बंता (और ज्यादा गुस्से में): ओ चुप कर, सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बातें न किया कर।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बेटी: मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ…

पिता: थैंक गॉड… मेरा वक्त और पैसे दोनों बच गए…!

बेटी: पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मां रख के गई है…

पिता बेहोश…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: 15 फलों के नाम बताओ

टिंकू : आम, केला, अमरूद

टीचर: शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ

संता: एक दर्जन केले।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में बिहारी टिंकू बोला…

टिंकू -आई लव यू, तमुने मेरा दिल चुरा लिया है।

नर्स शर्माकर बोली-चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो केवल किडनी चुराई है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *