मजेदार जोक्स: बंता जल्दी से तैयार हो जा

टिंकू: बंता जल्दी से तैयार हो जा।

बंता: क्यों ?

टिंकू: अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं।

बंता: अबे तुझे किसने कहा?

टिंकू: अरे वो पड़ोस में अंकल हैं न! मैंने उनकी लड़की को छेड़ दिया था, तो वो बोले देख लेंगे तुझे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नहीं रहेगा, जीव-जंतु नष्ट हो जाएंगे।

टिंकू: सर, उस दिन कॉलेज में पढ़ने आना होगा या नहीं?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू को परेशान देखकर बंता ने पूछा

क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?

टिंकू: यार आज धमकी भरा खत आया है!

उसमे लिखा हैं…मेरी बीवी से इश्क फरमाना छोड़ दे, नहीं तो गोली से उड़ा दूंगा।

बंता: इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात है, छोड़ दो उसकी बीवी को।

टिंकू: खत में नाम नहीं लिखा, इसीलिए समझ नहीं आ रहा, किसकी बीवी से इश्क फरमाना बंद करना है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?

बंटू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था।

टिंकू: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

बंटू: मेरी पत्नी का नाम है ‘तपस्या’ है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया Xldquo;Happy Birthday समस्याXrdquo;…!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *