मजेदार जोक्स: आपने आने में देर कर दी

डॉक्टर: आपने आने में देर कर दी…

बिल्लू (उदासी भरे शोब्दों में): क्या हुआ डॉक्टर साहब? कितना वक्त बचा है मेरे पास…?

डॉक्टर: मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो…!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा…क्या हुआ?

पहला मच्छर: कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा… साबुन दानी में साबुन…

लेकिन मच्छरदानी में आदमी सो रहा है…ये गजब ही है…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीवी के मायके जाने पर प्रेमिका को फोनकर बिल्लू बोला…

बिल्लू – बीवी मायके चली गई है।

घर में कोई नहीं है।

बिना वक्त गवाएं, चांद से मुखड़े का दिदार करा दो।

प्रेमिका बोली- चांद को कोरोना संक्रमण का है खतरा

कोराना का बूस्टर डोज लेने के बाद ही चांद दिखेगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- कितनी देर तक डीजे बजाना है ?

दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक…

बाद में तो अपने दोस्त

जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *