मजेदार जोक्स: ये कैसी फोटो खींची है तुमने

राघव (पत्नी से): ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता भी आ गया?

मुझे यह फेसबुक पर पोस्ट करनी थी,

पत्नी: हां तो क्या हो गया, फोटो के साथ लिख देना कि मैं आगे वाला हूं…!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोटापे से परेशान खूबसूरत लड़की की गर्दन पकड़कर एक देहाती डॉक्टर प्यार से बोला…

डॉक्टर -कुछ देर तक यूं ही रहें

डॉक्टर को खामोश देख कर महिला बोली…

ऐसे रहना है क्या जिंदगीभर…

डॉक्टर-जब कभी खाने के लिए कोई पूछें, तो गर्दन दाएं-बाएं हिलाना है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव घर में पुराने कागजात देख रहा था,

तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारवी कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया

नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर अभी तक बेहोश है

लिखा था-‘मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक शादी में डीजे वाले ने दूल्हे से पूछा- कितनी देर तक डीजे बजाना है ?

दूल्हा- सिर्फ दारू चढ़ने तक…

बाद में तो अपने दोस्त

जनरेटर की आवाज पर भी नाचेंगे!!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ?

राघव: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है…

टीचर: चलो लास्ट की ही सुना दो!!

राघव:…और इसे न्यूटन का नियम कहते है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: गांव की सीमा ने तेजी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *