मजेदार जोक्स: अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो

पत्नी ने राजू से पूछा: अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?

राजू: (शान्त मन से) प्रिये ये बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो

इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी करो।

राजू का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा गया है!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड की तस्वीर को जूम कर देख रहे बिहारी लड़के से उसकी भाभी भोजपुरी में बोली…

रहै दी, उ ऐसे ज्यादा पास नखै आ सकत बा…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बुढ़िया का दामाद बहुत काला था,

सास: दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको,

दूध, दही खाओ मौज करो, आराम से रहो यहां,

दामाद: अरे वाह सासु मां आज तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,

सास: अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुंहे,

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया है,

कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी।😜😂😂😂😛🤣

 

मजेदार जोक्स: पिंकी ने नया फोन लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *