मजेदार जोक्स: पेपर कैसा था

मम्मी : पेपर कैसा था?

गोलू : पतला सा था, सफेद रंग का।

मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?

गोलू : फिफ्टी- फिफ्टी।

मम्मी : मैं समझी नहीं?

गोलू : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया।

लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गोलू : ओए तेरा सिर कैसे फट गया?

सोनू : चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था।

गोलू : लेकिन उसमें सिर कहां से आया?

सोनू : बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

थानेदार : तुम चार थे।

फिर भी एक चोर को नहीं पकड़ सके?

सिपाही : चोर तो भाग गये लेकिन सर।

मैं उसकी उंगलियों के निशान ले आया हूं।

थानेदार: बताओ, कहां हैं वे निशान ?

सिपाही: सर, मेरे गाल पर।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यार बता I am going का मतलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *