मजेदार जोक्स: रोहन को रात में बहुत

रोहन को रात में बहुत मच्छर काट रहे थे,

रोहन ने गुस्से में जहर पी लिया और बोला अब काटो, सब मरोगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी के जन्मदिन पर रोहन ने पूछा : तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?

पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी।

उसने इशारों में कहा : मुझे ऐसी चीज लेकर दो,

जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकेंड में 0 से 80 पर पहुंच जाए।

शाम को रोहन ने उसे वजन कांटा लाकर दे दिया।

पत्नी अभी भी बेहोश है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पूनम अपनी सहेली मीना से : क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?

मीना : हां, 5 हजार रुपये की है।

पूनम : अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?

मीना : हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।

पूनम : क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?

मीना : नहीं, मैंने पति ही बदल लिया😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: देखो कभी-कभार गुस्सा भी लाभदायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *