मजेदार जोक्स: मैंने ऑफिस से कई बार फोन मिलाया

पिंटू (पत्नी से)- मैंने ऑफिस से कई बार फोन मिलाया, पर हर बार इंगेज
जा रहा था। फोन खराब है क्या?
पत्नी (पिंटू से)- आश्चर्य की बात है, मैंने दिन भर में 30 फोन मिलाए और
कोई भी लाइन व्यस्त नहीं थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक कंजूस ने अपनी पत्नी से कहा, ‘तुम कुछ पढ़ने जा रही हो?’ पत्नी ने
जवाब दिया, ‘नहीं।’
कंजूस ने फिर पूछा, ‘कुछ सिलने-बुनने जा रही हो?’ कंजूस की पत्नी ने
कहा, ‘अरे नहीं।’
कंजूस ने झुंझलाकर पूछा, ‘तो फिर बेवजह चश्मा पहन कर फिजूलखर्ची
क्यों कर रही हो।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू शराब पीकर रात को घर लौटा तो पत्नी भड़ककर बोली, ‘देखो, मैं कहे
देती हूं, अगर फिर तुम कभी शराब पीकर आए तो मैं फांसी लगाकर जान
दे दूंगी, समझे!’
पिंटू लड़खड़ाते हुए स्वर में बोला, ‘बस, यही सब तो मेरी किस्मत में है-
वादे, वादे और सिर्फ वादे।’😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुम हर बार दौड़ने की प्रतियोगिता में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *