मजेदार जोक्स: गुप्ता जी के बचने की अब कोई

गुप्ता जी के बचने की अब कोई संभावना नहीं थी। डॉक्टरो ने भी जवाब दे
दिया था। एक दिन शर्मा जी अपनी बीवी से बोले, ‘सुनो, तुम्हारे पास इस
वक्त जो सबसे अच्छी साड़ी और गहने हों, सब पहनकर आ जाओ।’
गुप्ता जी की बात पर बीवी को गुस्सा आया बोली, ‘सजने संवरने का ये
कौन सा मौका है?’
गुप्ता जी बोले, ‘तुम नहीं समझोगी भाग्यवान, मैं चाहता हूं कि मुझे लेने
जब यमराज आएं तो तुम इतनी खूबसूरत लगो कि यमराज मेरी जगह
तुम्हें ही ले जाएं।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक अभिनेता रोज शराब पीकर घर आता था। एक दिन जब वह शराब
पीकर घर आया तो उसकी पत्नी बिगड़ कर बोली- तुम फिर शराब पीकर
आ गए हो। मैंने कितनी बार कहा है कि शराब पीकर आए तो मैं खुदकुशी
कर लूंगी।
अभिनेता (पत्नी से)- तुम मुझे रोज-रोज यही धमकी देती हो लेकिन न तो
तुम अपना वादा पूरा करती हो और न मैं शराब छोड़ता हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंता में डूबे टिंकू को पत्नी ने सीख दी- स्वस्थ रहना चाहते हो तो
सोच-विचार और चिंता छोड़ो।
तुम क्या जानो, सोच-विचार के लिए बुद्धि की जरूरत होती है। पति ने
सफाई दी।
वही तो कह रही हूं! जो बुद्धिमान होगा, वह तुम्हारी तरह अपन स्वास्थ्य
चौपट क्यों करेगा? पत्नी झल्लाकर बोली।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: यदि तुम मुझसे शादी कर लो तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *