मजेदार जोक्स: कुछ साल पहले तुमने मुझसे कहा था

पिंकी (पति से) – कुछ साल पहले तुमने मुझसे कहा था कि तुम स्वर्ग में
मेरे बिना रहने की बजाय मेरे साथ नर्क में रहना पसद करोगे।
पति (पिंकी से) – बदकिस्मती से मेरी इच्छा पूरी हो गई।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति (पिंकी से) – शादी से पहले मैं काफी आवारागर्दी किया करता था।
क्या तुम भी ऐसा ही करती थी?
पिंकी (पति से) – ‘अब बिना गुण मिले शादी थोड़े ही होती है।‘ पत्नी
शरमाते हुए बोली।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी (पति से) – आप नींद में बहुत बोलते है इस वजह से मेरी नींद
खराब हो जाती है।
पति (पिंकी से) – तो क्या अब मैं अब नींद में भी नहीं बोल सकता, उसमें
भी केवल तुम्हारी सुनूं।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रीना का एक्सीडेंट हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *