मजेदार जोक्स: शराबी दारू पीने के बाद

शराबी दारू पीने के बाद
अपनी पिंकी से
आप कौन हो?

पिंकी – पागल हो गए हो क्या?
अपनी बीवी को भूल गए।

शराबी पति – नशा हर गम
भुला देता है बहन जी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

साहिब मेरी बीवी गुम हो गयी है मैं क्या करूँ?

पोस्ट मास्टर: अंधे यह पोस्ट ऑफिस है,

पुलिस स्टेशन जा इधर क्यों आया है?

पति: माफ़ कीजियेगा साहिब,

ख़ुशी के मारे समझ नहीं आ रहा

किधर जाऊं….!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति: अरे सुनो, मुन्ना रो रहा है

चुप कराओ इसे…

पिंकी गुस्से में मैं काम करूँ या बच्चे सँभालु ,

मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी,

खुद ही चुप करा लो।

पति: फिर रोने दे

मैं कौन सा इसे बरात में लेकर गया था…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बार बिजली गयी हुई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *