मजेदार जोक्स: शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने

शराबी (विजय से ) – शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।

विजय (शराबी से)- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।

शराबी (विजय से)- क्यों भाई साहब, क्या पिछले साल बाढ़ से हजारो लोग

मरे नहीं थे?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बॉस (स्टैनो से)- आज तुम फिर आधे घंटे देर से आयी। क्या तुम्हें मालूम

नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है।

स्टैनो (बॉस से)- मालूम नहीं सर दरअसल मैं जब भी यहां आती हूं लोगो

को काम करते हुए ही पाती हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

विजय को हाथो के बल घर में घुसते देखकर

बाप (विजय से)- ‘बेवकूफ! यह क्या कर रहा है?‘

विजय (बाप से)- आपकी आज्ञा का पालन कर रहा हूंं, पापा। आपने कहा

था न, अगर तू फेल हो गया, तो घर में कदम नहीं रखने दूंगा।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू को लन्दन में ऐसी चमत्कारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *