चौथे दिन किच्चा सुदीप की फिल्म‘कब्जा’ की कमाई में आई भारी गिरावट

उपेंद्र और किच्चा सुदीप स्टारर आर चंद्रू की कन्नड़ ड्रामा ‘कब्ज़ा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. फिल्म की ओपिनिंग बेहद सुस्त रही और वीकेंड में भी फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छे नंबर हासिल नहीं कर पाई. वहीं फर्स्ट मंडे को भी टिकट काउंटरों पर ‘कब्ज़ा’ के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

‘कब्ज़ा’ के मेकर्स ने खुलासा किया था कि ये फिल्म प्रशांत नील और यश की केजीएफ से इंस्पायर थी. ‘कब्ज़ा’ पांच भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज हुई थी. पीरियड एक्शन ड्रामा की सिनेमाघरों में शुरुआत ठीक-ठाक रही थी और इसने ओपनिंग डे पर 10.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन दूसरे दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमे रहने के लिए स्ट्रगल कर रही है. ‘कब्ज़ा’ के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने 5.75 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म के कलेक्शन में भी धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है.

वहीं फिल्म के चौथे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले सोमवार यानी 20 मार्च को महज 3 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 24.45 करोड़ रुपये हो गया है.

‘कब्ज़ा’ को आर चंद्रू ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा है. फिल्म एयरफोर्स के पायलट अर्केश्वरन उर्फ ​​अर्का की कहानी है, जो परिस्थितियों की वजह से एक खूंखार माफिया डॉन बन जाता है. फिल्म में शिवा राजकुमार ने धमाकेदार कैमियो प्ले किया है. देव गिल, सुधा, कबीर दूहन सिंह, कोटा श्रीनिवास राव, मुरली शर्मा और नवाब शाह भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढे –

जैसे कच्चे प्याज सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, उसी तरह इसके छिलके भी कई गुणों से हैं भरपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *