मजेदार जोक्स: एक बार बिजली गयी हुई थी

एक बार बिजली गयी हुई थी।
राहुल : अरे यार बन्ता, जरा पंखा चलाना ! बडी गरमी हो रही है।
बन्ता : कर दी ना सरदारों वाली बात! पंखा लगाउँगा तो मोमबत्ती बुझ ना जायेगी?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

जार्ज बुश : ‘असम्भव’ शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है
सरदार जी : तो डिक्शनरी देख के लेना चाहिये था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक गाँव से होकर एक बारात जा रही थी। मोटा काला दूल्हा हाथी पर बैठा था। उसे देखकर गाँव के बच्चे उसके पीछे लग गये और शोर करते हुए चलने लगे। गुस्सा होकर दूल्हे ने कहा, “क्या पीछे-पीछे चले आ रहे हो , हाथी नहीं देखा है ?”
बच्चों ने कहा, “हाथी तो बहुत देखा है, लेकिन हाथी के उपर हाथी नहीं देखा। “😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राम ने धनुष तोडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *