मजेदार जोक्स: एक बहरे ने किसी दूसरे बहरे को

एक बहरे ने किसी दूसरे बहरे को कहीं से आते देख पूछा, “बाजार से आ रहे हो?”
दूसरा बहरा : नहीं, बाजार से आ रहा हूँ।
पहला बहरा : ओह ! मैने समझा बाजार से आ रहे हो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक सरदार जी अपनी पत्नी और छोटी बच्ची के साथ खरीदारी करने निकले। बच्ची ने पपीता देखकर कहा, “पापा पपीता खरीद दीजिये।” सरदार जी ने कहा, “अरे ये कोई पपीता है, ये तो पपीती है; पपीता तो अपने पंजाब में होता है।” आगे चलकर बच्ची को सन्तरा दीखा। बच्ची ने फिर कहा, “पापा सन्तरा खरीद दीजिये।” सरदार ने फिर वही दोहराया, “अरे यह कोई सन्तरा है, ये ते सन्तरी है ; सन्तरा तो अपने पंजाब में होता है।” कुछ और आगे चलने के बाद बच्ची को केला दीखा। बच्ची ने अब केला खरीदने का आग्रह किया। सरदार जी ने फिर वही रवैया अपनाया और बोले,” अरे ये कोई केला है, ये तो केली है; केला तो अपने पंजाब में होता है।”
इस बार सरदार जी की पत्नी आपे से बाहर हो गयी। बोली, “चुप रह बेटी ! ये कोई पापा हैं, ये तो पापी हैं ; पापा तो अपने पंजाब में हैं “😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक नवविवाहिता ने अपनी सहेली से कहा,”मेरी और मेरे पति की सोच बिल्कुल समान है, फिर भी पता नहीं क्यों हममे कभी नहीं पटी।
सहेली ः क्यों, तुम क्या चाहती हो और तुम्हारे पतिदेव क्या चाहते हैं?

नवविवाहिता ः मैं चाहती हूं कि मैं उनसे उपर रहूं और वे भी यही चाहते हैं कि वे मुझसे उपर रहें।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बताए एक नदी है जिसमे एक मगरच्छ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *