मजेदार जोक्स: मेरी पत्नी का कल देहान्त हो गया

राजू(अपने मित्र से)- मेरी पत्नी का कल देहान्त हो गया। मैंने लाख रोना चाहा पर मेरी आंखों से आंसू ही नहीं निकले।

बंता- लो इसमें क्या बड़ी बात है, तुम्हें ये कल्पना करनी थी कि वो अभी-अभी वापिस लौट आने वाली है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू- समंदर में दही डाल रहा था।

बंता- क्या कर रहे हो?

राजू- लस्सी बना रहा हूं।

बंता- तेरी इन्ही हरकतों से लोग हम पर हंसते हैं। इतनी लस्सी तेरा बाप पिएगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू बंता में लड़ाई हो गयी,

राजू- साले तू मेरी शादी में क्यों नहीं आया, मैंने मैसेज भी किया था,

बंता- अरे लेकिन मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं था,

राजू- तो क्या हुआ, मैंने मैसेज में पहले ही लिख दिया था कि, मैसेज मिले या ना मिले आना जरूर।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपको “आरती” याद है न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *