मजेदार जोक्स: आपका दांत निकालना पड़ेगा

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है।
रोहित- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
रोहित- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि
अगर मैं एग्‍जाम में फेल हो गई
तो मेरी शादी रिक्‍शावाले से करा देंगे।
रोहित- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है
कि अगर मैं फेल हुआ तो मुझे रिक्‍श दिला देंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: मैं बचूंगी नहीं मर जाउंगी!

रोहित: मैं भी मर जाऊंगा!

पत्नी: मैं तो बीमार हूं इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ??

रोहित: मैं इतनी खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाउंगा…

पत्नी तुरंत बिस्तर से उठकर खड़ी हो गई😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *