मजेदार जोक्स: गांव के गवर्मेंट स्कूल में मास्टरनी

गांव के गवर्मेंट स्कूल में मास्टरनी जी बहुत

गहरी नींद में सो रही थी,

तभी चैकिंग करने के लिए कलेक्टर साहब आ गए..

‘मास्टरनी जी को सोते हुए पकड लिया..!!

हुत देर तक आवाज देने के बाद मास्टरनी जी की नींद

खुली तो मास्टरनी जी कलेक्टर

को देखते ही बोली
-तो बच्चों, समझ गए ना… कुंभकर्ण ऐसे

ही गहरी नींद में सोता था..!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बेवडे ने रात 12 बजे वाइन शॉप के मालिक को फोन लगाया…
.
बेवड़ा- तेरी दुकान कब खुलेगी
.
मालिक- सुबह 9 बजे
.
बेवड़ा- तेरी दुकान कब खुलेगी ?
.
मालिक- बताया ना सुबह 9 बजे !!
.
बेवड़े ने फिर फ़ोन लगाकर पूछा -दुकान कब खुलेगी
.
मालिक बोला-अबे बेवड़े कितनी बार बताऊं सुबह 9 बजे दुकान खुलेगी..सुबह 9 बजे आना..
.
बेवड़ा बोला -मैं दुकान के अंदर से बोल रहा हूं…
.
घबराकर मालिक दुकान पर पहुंचा, ताला खोल के चेक करने लगा..
तभी बेवड़ा पीछे से आया और बोला-अब दुकान खोल ही दी तो एक क्वार्टर रॉयल स्टैग की दे दे…..😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आपको “आरती” याद है न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *